> दिनांक-28.03.2025 को थानाध्यक्ष, टेटियाबम्बर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की पंकज कुमार सिंह, पे०-परशुराम सिंह, सा०-कुशवाहा टोला (टेटियाबम्बर), थाना-टेटियाबम्बर, जिला-मुंगेर अपने घर में अवैध हथियार रखे हुये है।
> सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, मुंगेर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खड़गपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
➤ छापामारी दल द्वारा कुशवाहा टोला (टिटियाबम्बर), याना-टेटियाबम्बर, जिला-मुंगेर के घर की घेराबंदी कर विधिवत छापामारी की गई जिसक्रम में उसके घर से 01 देशी मास्केट, 03 जिंदा कारतुस के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
➤ उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में टेटियाबम्बर थाना कांड सं0-43/25, दिनांक-29.03.2025, धारा-25 (1बी0) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। बिहार पुलिस
बरामदगी:-
➤ 01. देशी मास्केट
:-01
> 02. कारतुस
:-03
गिरफ्तारीः-
1. पंकज कुमार सिंह, पे०-परशुराम सिंह, सा०-कुशवाहा टोला (टेटियाबम्बर), थाना-टेटियाबम्बर, जिला-मुंगेर।
गिरफ्तारी अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
1. संग्रामपुर (टटियाबम्बर) याना कांड सं0-10/22, दिनांक- 11.01.2022, धारा-30 (ए)/32 बि०म०नि०अधि० एवं उत्पाद संशोधन अधि0-20218
2. संग्रामपुर टिटियाबम्बर) थाना कांड सं0-131/22, दिनांक 07.05.2022, धारा-30 (ए) बि०म०नि०अधि० एवं उत्पाद संशोधन अधि0-20218
छापामारी दल में शामिल सदस्यः-
1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खड़गपुर, मुंगेर।
2. थानाध्यक्ष, टेटियाबम्बर।
3. स०अ०नि० श्रीकांत कुमार।
4. थाना सशस्त्र बल।
मुंगेर पुलिस कंट्रोल रूम नम्बरः-8102924365
मुंगेर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।
@mungerpoliceofficialpage
@munger police
CHILD FRIENDLY CORN