October 19, 2025 2:26 pm

Search
Close this search box.

मुंगेर: 25 मार्च 2025: आगामी पर्वांे यथा ईद, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ, रामनवमी एवं विसर्जन आदि को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उक्त सभी पर्वांे को शांतिपूर्ण तरीके से भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विधि व्यवस्था संधारण संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, महापौर कुमकुम देवी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार अभिषेक आनंद सहित शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जिला एवं पुलिस प्रशासन सर्तक, सजग एवं सख्त रूप से अपनी ड्यूटी करती है, तो किसी भी प्रकार की कोई समस्या अथवा अन्य घटना दुर्घटना को समय रहते रोक सकती है। इस लिए आप सभी उक्त सभी पर्वांे में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतें, जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो। अपराधी अथवा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएं और अभी से ही सभी थानों की पुलिस बाउंड डाउन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें। जिला एवं पुलिस प्रशासन की सक्रियता मात्र से ही अपराधी अथवा असामाजिक तत्वों को भयाक्रांत कर देगी और यदि वो किसी प्रकार की कोई साजिश अथवा आपराधिक योजना भी बना रहे होंगे तो वो आपकी सक्रियता से शिथिल हो जाएंगे। इस लिए सभी थानों की पुलिस सख्ती के साथ बाउंड डाउन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें और संबंधित थाना क्षेत्र के प्रत्येक अपराधियों असामाजिक तत्वों से शत प्रतिशत बाउंड डाउन प्रारंभ कर दें। इसके अलावे रामनवमी अथवा विसर्जन के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा अथवा जुलूस पर विशेष निगरानी रखेंगे, तथा हर पल का वीडिया रिकाॅर्डिंग भी कराएं। साथ ही सभी संवेदनशील अथवा अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां सीसीटीवी संस्थापन कराएं, जिसकी माॅनिटरिंग 24 घंटे होती रहे और पल पल की रिपोर्ट जिला नियंत्रण कक्ष सहित संबंधित पदाधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि सूचना का आदान प्रदान भी अति महत्वपूर्ण है, इस लिए पर्व त्योहार के दौरान सभी छोटी से बड़ी सूचनाओं का आदान प्रदान अवश्य करें, जिससे उस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जा सके और किसी भी प्रकार की छोटी मोटी दुर्घटना को ससमय रोका जा सके। ईद के अवसर पर भी ईदगाह सहित सभी मस्जिदों के पास पूर्व की भांति सभी छोटे बड़े इंतजाम किए जाएंगे, जिससे नमाजियों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए। बिजली, पानी सहित पुलिस बल की भी पर्याप्त प्रतिनियुक्ति रहेगी। साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावे चैती छठ के दौरान सभी गंगा घाटों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ एसडीआरएफ/गोताखोरों की टीम भी लगातार गश्त करेगी। सभी पर्वांे को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन अपनी पूरी ताकत लगा दें।
इधर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि प्रत्येक पूजा समितियों से निबंधन की सारी प्रक्रिया पूर्ण करने तथा अपने स्तर से सभी पूजा समितियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन भी पूजा समितियों द्वारा निबंधन कराया जाएगा, उनके द्वारा समिति के सभी सदस्यों के जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड आदि अवश्य देंगे, ताकि सारी सूचनाएं उपलब्ध रहे। इसके अलावे विसर्जन और झांकी के लिए निर्धारित सभी मार्गांे पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी और इस दौरान प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल झांकी एवं विर्सजन समिति के साथ गश्ती करतें रहेंगे। किसी भी तरह की कोई सूचना अथवा असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में में कौआ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, गांव में मचा हड़कंप। छिड़काव के लिए टिम पहुंची गांव । तेघड़ा में मृत कौवा का सैंपल का आया रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि ।