October 19, 2025 2:17 pm

Search
Close this search box.

मुंगेर मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले श्याम मंदिर से मारवाड़ी समाज के लोगों ने खाटू श्याम की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली।

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा खाटू श्याम जी का 11वा भव्य निशान शोभा यात्रा श्री रामलीला मैदान दुर्गा स्थान ट्रस्ट से 11/03/2025 दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे निकाली गई जिसमे सैंकड़ों श्याम प्रेमी निशान लेकर कतारबद्ध चल रहे थे और श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे। पूरा शहरी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। निसान शोभा यात्रा में लाल-पीले परिधान में महिलाएं शामिल थीं. वहीं पुरुष व बच्चे भी गुलाबी-पीले परिधान में भक्ति के सागर में डुबकी लगा रहे थे. शोभा यात्रा में नृत्य नाटिका की टीम द्वारा भगवान शिव, हनुमान जी एवं राधा कृष्ण के रूप में अदभुत प्रदर्शन किया गया एवं मनमोहक झांकी निकाली गई। नृत्य नाटिका की पूरी टीम को दिल्ली से इस कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था।

यात्रा में शामिल श्रद्धालु ‘फागण आयो रे सावरियां तेरी याद सतावे रे…’ और ‘जगत में दो ही नाम राम कहो या श्याम…’ जैसे भजनों पर नाचते-झूमते रहे।

शोभा यात्रा रामलीला मैदान दुर्गा स्थान से निकलकर नगर निगम, बेकापुर जुबिवेल, शिवाजी चौक, गांधी चौक, बाटा चौक, एक राजीव गांधी चौक, एक नंबर ट्रैफिक होते हुए वापस रामलीला मैदान दुर्गा स्थान पहुंच कर समाप्त हुई।
कार्यक्रम संयोजक विकास सराफ जी ने बताया कि शहर में निशान यात्रा पिछले दस वर्षों से हर साल फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष द्वादशी को बहुत ही धूमधाम से मारवाड़ी समाज द्वारा निकाली जाती है। बताया गया कि खाटू श्याम बाबा महाभारत काल में भगवान श्री कृष्ण ने घटोत्कच के पुत्र व महाबली भीम के पौत्र वीर बर्बरीक से शीश का दान मांगे थे। बर्बरीक ने बिना किसी संकोच के अपने शीश का दान कर दिया था। इनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को कलयुग के अवतार के रूप में जन्म लेने व अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होने का वरदान देकर हारे का सहारा बनाया।
इस निशान यात्रा में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रॉबिन मोदी ,सचिव अंकित जालान, कार्यक्रम संयोजक विकास सर्राफ, संजय जालान, विकास जालान , अजय अग्रवाल, पुनीत मोदी, अमर सर्राफ, मुकेश सर्राफ ,नीरज जालान, विवेक जैन,आयुष चमड़ियां , रौशन , यश, एवम सैंकड़ों भक्त शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में में कौआ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, गांव में मचा हड़कंप। छिड़काव के लिए टिम पहुंची गांव । तेघड़ा में मृत कौवा का सैंपल का आया रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि ।