October 17, 2025 7:22 am

Search
Close this search box.

कमला तांती के निधन पर IIP के जिलाध्यक्ष नरेंद्र तांती पहुंचे उसके घर.स्वजनों को सांत्वना दी.10 हजार रु की आर्थिक मदद भी की.

मुंगेर जिले के पूरब सराय थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी मुंगेर रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाली तांती समाज की कर्मठशील कमला तांती की लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार की देर रात देहांत हो गया. उनके निधन की जानकारी होने पर अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता के सिपाही इंडियन इंकलाब पार्टी के मुंगेर जिला अध्यक्ष भाई नरेंद्र तांती पीड़ित परिवार के पास सुबह पहुंचे. नरेंद्र तांती के साथ अखिल भारतीय पान महासंघ के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, अचलेन्द्र कुमार, माधुरी गुप्ता, मास्टर साहब, कुंदन मौजूद थे.

 

परिवार को सांत्वना देते हुए 10 हजार रु की आर्थिक मदद की

 

नरेंद्र पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर सबसे पहले कमला तांती के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें इंडियन इंकलाब पार्टी की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर कमला तांती के पति जवाहरलाल तांती, उनके पुत्र जीतू पान, धीरज कुमार पान एवं स्वजन मौजूद थे. सभी को उन्होंने हिम्मत से काम लेने के लिए कहते हुए उन्हें सांत्वना दी. वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹10000 की आर्थिक मदद की.

 

पूरा जीवन दूसरे पार्टी को दिया अंतिम समय में पार्टी ने भी छोड़ दिया

 

 

बताते चले कि कमला तांती पान समाज के लिए पूरा जीवन निछावर कर दी थी. 62 साल की उम्र में 20 साल से अधिक समय से वह तांती समाज की सेवा कर रही थी. वह जदयू से जुड़ी हुई प्रमुख नेत्री थी. जदयू बुनकर प्रकोष्ठ की प्रदेश की उपाध्यक्ष भी रही थी. अपने जीवन के 20 से अधिक वर्ष उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के लिए समर्पित कर दिया. लेकिन दुर्भाग्य बीमार जब पड़ी तो कोई जदयू के नेता या जिस संगठन में वह रही उनके नेता प्रवीण दास ने भी मदद नहीं किया. परिवार जन बताते हैं कि पटना में जब वह गंभीर बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही थी तो प्रवीण दास को फोन किया उन्होंने फोन तक रिसीव नहीं किया.

 

गंभीर बीमारी से थी ग्रसित शुक्रवार की देर रात हुआ निधन

 

वह पथरी की बीमारी से परेशान थी उसके पेट से 100 से अधिक पत्थर निकल गए थे. पटना में ऑपरेशन के बाद वह मुंगेर आई तो 6 माह बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई. कई माह तक मुंगेर में इधर-उधर इलाज कराई लेकिन जब स्थिति गंभीर हो गया वापस फिर पटना ले जाया गया. लेकिन वह ठीक नहीं हो पाई.पटना के पेनेशिया हॉस्पिटल में उनकी देर रात इलाज के दौरान निधन हो गया.

 

 

जदयू ने किनारा किया लेकिन आईपी गुप्ता के सिपाही खड़े रहे.

 

कमला तांती के निधन के बाद जिस पार्टी के लिए उन्होंने जीवन समर्पित कर दिया वह कहीं नजर नहीं आया. इस संबंध में मृतका के पति जवाहरलाल तांती ने कहा कि सुबह किसी अपरिचित ने आकर जदयू का झंडा दिया और कहा कि इस जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने भिजवाया है. मैं उस व्यक्ति को नहीं जनता.झंडा चुपचाप टेबल पर रख दिया है. लेकिन निधन की खबर सुनते ही अखिल भारतीय पान महासंघ के तमाम सदस्य एवं इंडियन इंकलाब पार्टी के जिला अध्यक्ष मौके पर पहुंचे. इस संबंध में इंडियन इंकलाब पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हम लोग खड़े हैं. हम लोग जाति की राजनीति करते हैं. मैं सुख में ना सही लेकिन दुख में जरूर खड़ा रहूंगा. जिला अध्यक्ष नरेंद्र सुबह से लेकर शाम तक जब तक दाह संस्कार नहीं हुआ वह पिरित परिवार के साथ खड़े रहे. इस संबंध में समाजसेवी पप्पू पान ने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से मदद कर नरेंद्र तांती ने मानवता की मिसाल कायम की.इसी तरह स्वजाती के साथ हम लोगों को खड़ा होकर एकजुटता दिखानी चाहिए.

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में में कौआ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, गांव में मचा हड़कंप। छिड़काव के लिए टिम पहुंची गांव । तेघड़ा में मृत कौवा का सैंपल का आया रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि ।