मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले शहर के तमाम बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, सामाजिक एवं छात्र संगठनों के द्वारा बुधवार को जमालपुर के धर्मशाला रोड स्थित श्री मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर श्याम देव भगत एवं संचालन मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष मोर्चा के संयोजक साईं शंकर ने किया।
प्रोफेसर श्यामदेव भगत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जमालपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों ने पटना जाकर जमालपुर विधायक डॉक्टर अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को 23 मार्च को लौह नगरी जमालपुर क्षेत्र में मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण से संबंधित अपने मांग पत्र को सौंपा। इसके लिए जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स जमालपुर के तमाम जनता की ओर से धन्यवाद के पात्र है। चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य सदस्यों ने राज्यपाल महोदय को जानकारी दी कि लौह नगरी जमालपुर के क्षेत्र में चिन्हित स्थल जमालपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तथा इसके निकट ही कुछ दूरी पर मिर्जा चौकी मुंगेर मोकामा ग्रीन फील्ड फोरलेन गुजरने वाली है तथा एन एच 80 भी कुछ ही दूरी पर गुजरती है। और शहर के लाखों आबादी के बीच का यह क्षेत्र है। तथा यहां विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण हेतु सैकड़ो एकड़ पर्याप्त जमीन है।
वहीं राज्यपाल महोदय ने चैंबर के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह इस क्षेत्र का आति शीघ्र ही जांच करवाएंगे।
प्रोफेसर भगत ने बैठक में आए तमाम व्यवसायी, बुद्धिजीवी, सामाजिक एवं छात्र संगठनों को आव्हान किया है कि वे लोग लगातार लौह नगरी क्षेत्र में मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस के निर्माण की मांग को अहिंसात्मक तौर पर तब तक उठाते रहे जब तक सरकारें आपकी मांगे पूरी नहीं कर देती है।
वहीं राजनीतिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार भुट्टो, राजेश रमन उर्फ राजू यादव, कामरेड मुरारी प्रसाद,साईं शंकर, हरि ओम मंडल एवं तमाम छात्र संगठन से आए लोगों ने कहा कि लौह नगरी जमालपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण के लिए अब लगातार चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
मौके पर जमालपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य गिरधर , संघई, सरदार मन्नी सिंह, के अलावा छात्र संगठन से सुभाष मंडल, शिवम मस्कारा, अनिमेष चौरसिया, कुणाल , विष्णु शहर के तमाम सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन से बलविंदर सिंह अहलूवालिया, शिवलाल रजक, आशीष शाह, डॉ मनोज कुमार, विनय यादव, राजकुमार मंडल, भूपेंद्र नाथ सिंह, अशोक पासवान, रविंद्र कुमार रवि, विनोद मंडल, राजेश कुमार, राजेश मंडल, उत्तम साव, शिवम कुमार, गोपाल मंडल, विनय कुमार, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, संदीप चौरसिया आदि उपस्थित थे।