October 19, 2025 6:29 am

Search
Close this search box.

एंकर:- मुंगेर कमिटी में 4500 सौ रुपया नहीं जमा करने के विवाद में पड़ोसियों के द्वारा महिला की जम कर दी पिटाई । इलाज के लिय ले जाने के क्रम में महिला की हुई मौत । तो इस मारपीट में तीन लोग भी हुए घायल ।त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले कर रही पूछ ताछ ।

Vo- पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के बिंद टोला सरस्वती नगर का है ।जहां ग्रामीण स्तर पर एक कमिटी का संचालय किया जाता है । जाना पर महिलाएं अपने बचत का पैसा जमा करती और जरूरत पड़ने पर वहां से वे पैसे निकालती भी है । इसी कमिटी में गांव के ही विक्रम सिंह की पत्नी दया देवी और भीम सिंह की पत्नी राधा देवी मेंबर है । और वहां पैसा जमा करती है। इसी दौरान दयावती देवी ने राधा को कमेटी में जमा करने के लिए 4500 रुपए दिए की वो कमिटी में जा कर पैसा जमा कर दे । क्यों कि किसी कारणवश वह कमिटी नहीं जा पा रही है। जिसके दो दिन के बाद दयावती देवी को पता चला कि कमिटी में उसका पैसा जमा नहीं किया गया है। जिसके बाद जब दयावती देवी के द्वारा राधा देवी से पैसा जमा नहीं करने का कारण पूछा गया तो राधा देवी के परिवार वालों को यह नागवार गुजरा और । राधा देवी और भीम सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ दयावती के घर पहुंच विवाद करने लगे जो झगड़ का रूप ले।लियन। और देखते ही देखते राधा देवी और उसके पति भीम सिंह अन्य लोगों के साथ मिल दयावती देवी की लाठी डंडा से पिटाई शुरू कर दिया जब दयावती देवी के भाई और अन्य लोगों बीच बचाव में आए तो उसे भी उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया । इतने में दयावती देवी वहीं बेहोश हो गिर पड़ी । जिसे देख वे लोग वहां से भाग खड़ा हुए । जब ग्रामीणों के द्वारा दयावती को इलाज के लिय स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रस्ते में ही उसकी मौत हो गई । जिसके बाद इस बात की सूचना ग्रामीणों ने बरियारपुर पुलिस को दी । सूचना पे मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राधा देवी सहित तीन को हिरासत में ले लिया है । घायल भाई ने बताया कि कमिटी में 4500 रुपया जमा करने के विवाद को ले उनलोगों ने मिलकर सभी परिवार वालों को मारा । जिसमें उसकी बाहर दयावती देवी की मौत हो गई ।

बाइट – साजन मृतक का भाई

बाइट – श्यामा देवी घायल परिजन

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में में कौआ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, गांव में मचा हड़कंप। छिड़काव के लिए टिम पहुंची गांव । तेघड़ा में मृत कौवा का सैंपल का आया रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि ।