October 19, 2025 6:26 am

Search
Close this search box.

मुंगेर में चार दिवसीय जन सुराज उद्घोष यात्रा की आज से शुरुआत, हर प्रखंड और विधानसभा में जाकर जनता से संवाद स्थापित किया जाएगा*

मुंगेर। आज मुंगेर के पूरब सराय से जन सुराज पार्टी ने जन सुराज उद्घोष यात्रा की शुरुआत की। जन सुराज उद्घोष यात्रा का उद्देश्य जन सुराज के संदेश और विचारों को आमजन तक पहुंचाना हैं। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राज्य कोर कमिटी के सदस्य प्रणव कुमार चौरसिया ने बताया कि मुंगेर जिले में आज चार दिवसीय यात्रा की शुरुआत की गई है। जिसमें हर प्रखंड और विधानसभा में जाकर लोगों के समस्याओं से रूबरू हुआ जाएगा और उन्हें जन सुराज के बारे में जानकारी दी जाएगी। उद्घोष यात्रा का मूल उद्देश्य जनता के साथ संवाद स्थापित करना है। इसके साथ ही मुंगेर जिला के महासचिव हिमांशु कुंवर ने बताया कि उद्घोष यात्रा के तहत आम जनता को जागरूक किया जाएगा कि उन्हें अपना अमूल्य वोट किन मुद्दों पर देना चाहिए। साथ ही मौके पर युवा जिला अध्यक्ष मुंगेर राकेश गोप, महिला जिला अध्यक्ष कविता देवी ,जिला संरक्षक दिनेश बाबू,नगर अध्यक्ष जमालपुर राकेश कुशवाहा , विचार मंच अध्यक्ष संतोष सहाय, जमालपुर नगर परिषद की वाइस चेयरमैन अंजली कुमारी ,स्टेट कोर कमेटी के मेंबर संजय सिंह धानुक ,चंद्रेश कुंवर तथा अनुमंडल युवा अध्यक्ष आशीष प्रभात एवं ऋतु राज बसंत,खड़गपुर प्रखंड अध्यक्ष गौरव सिंह ,महासचिव मोहम्मद अकिल,खड़गपुर प्रखंड युवा अध्यक्ष शिव चौधरी, अभियान समिति के कुणाल कुमार , सहित सैकड़ों जन सुराज के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में में कौआ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, गांव में मचा हड़कंप। छिड़काव के लिए टिम पहुंची गांव । तेघड़ा में मृत कौवा का सैंपल का आया रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि ।