मुंगेर जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्धा गांव में गुरुवार की देर शाम दहेज लोभी एक पति ने अपने शादी के महज 2 साल बाद ही अपनी पत्नी को दहेज के लिए जहर पिला दिया ।वही 6 मां की बेटी को भी लेकर फरार हो गया ।फिलहाल पीड़िता समायरा परवीन गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच सदर अस्पताल में जंग लड़ रही है ।
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि महिला को क्या पिलाया गया है इसकी जांच की जा रही है मुंह से एवं बदबू आ रहा है ।स्थिति गंभीर है ।बताते चले कि सुल्तानगंज भागलपुर की रहने वाली समायरा की शादी मुंगेर जिले के वर्धा के रहने वाले राहत आलम से अप्रैल 2023 को हुआ था। समायरा की मां सबाना खातून ने बताया कि दहेज में उनलोगों ने ₹500000 और एक बुलेट मांगी थी। हम लोगों ने बाइक और ₹200000 दिए थे ।शेष 3 लाख के लिए दिसंबर से हमारी बेटी को प्रताड़ित वह लोग कर रहे थे ।वही समायरा ने बताया कि गुरुवार को सुबह हम सोये थे राहत ने मेरी बेटी समायरा की पिटाई की। उसके पेट के ऑपरेशन वाली जगह पर मारपीट किया और उसे जबरन जहर पिला दिया। वही समायरा को जब अस्पताल ले जाया गया तो इसकी सूचना उसकी मां को भी दी गई मां मौके पर पहुंची ।उन्होंने कहा कि मेरी नतनी को भी वह लेकर फरार हो गया है ।
वहीं इसकी सूचना पर पुलिस भी वर्धा इलाके पहुंची लेकिन पूरा परिवार फरार बताया जा रहा है।घटना के बारे में कोतवाली थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच की जा रही है।