तीन दिवसीय शिव पार्वती
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कोणार्क सिनेमा रोड स्थित हरिहर तिवारी गली में नंदकिशोर तिवारी द्वारा नवनिर्मित मंदिर में पंचमुखी बजरंगबली, शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण की प्रतिमा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित की गई।तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के प्रथम दिन कलश यात्रा मंदिर से निकलकर कोणार्क रोड होते हुए मनसरितल्ले ,कौरा मैदान ,भगत सिंह चौक होकर सोझी घाट पहुंचा ।जहां 501 कन्याओं द्वारा कलश में जल लेकर नगर भ्रमण करते हुए बड़ी दुर्गा स्थान शादीपुर में पूजा पाठ करते हुए पुनः तिवारी बाबा गली नवनिर्मित मंदिर पहुंचा। जहां अगले दिन प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ जो 48 घंटे के पूजन के साथ मंगलवार की देर रात संपन्न हुआ।मौके पर 48 घंटे का वैदिक रीतिरिवाजों के साथ रघुवंश पांडे के द्वारा यज्ञ प्रारंभ किया गया ।यज्ञ की पूर्णाहुति देर रात संपन्न हुई।साथी इस अवसर पर 24 घंटे का राम धुन भी बबलू परदेसी द्वारा किया गया। वहीं मंदिर के संस्थापक नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि वह अपने माता-पिता की स्मृति में यह मंदिर निर्माण करवाए हैं एवं प्राण प्रतिष्ठा भी स्थापित किए हैं उन्होंने बताया कि मंदिर में तीनों देवी देवता की मूर्ति नंदकिशोर पंडित द्वारा बनाया गया है । उन्होंने कहा कि
यह बहुत ही शुभ और पवित्र अवसर है! राधा-कृष्ण, शिव और हनुमान जी की प्रतिमाओं की स्थापना किसी भी इलाके के मंदिर में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का संचार करती है।
उन्होंने प्रतिमा स्थापना के महत्व के बारे में बताया कि राधा-कृष्ण: प्रेम, भक्ति और आनंद के प्रतीक है। उनकी स्थापना से प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना रहता है। भगवान शिव संहार और सृजन के अधिपति, जिनकी कृपा से भक्तों को शक्ति और शांति प्राप्त होती है एवं हनुमान जी अटूट भक्ति, साहस और निडरता के प्रतीक। इनकी उपस्थिति से मंदिर में शक्ति और सुरक्षा का भाव बना रहता है। इसलिए मंदिर में हमारे पिताजी के याद में तीनों प्रतिमा स्थापित की गई है।
धूमधाम से हुई स्थापना
नवनिर्मित मंदिर में तीनों देवी देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान स्थानीय एवं आमंत्रित श्रद्धालु भक्ति और श्रद्धा के साथ शामिल थे। आज पड़ोस के लगभग 500 से अधिक श्रद्धालुओं का तीन दिनों तक इलाके में तांता लग रहा।इस अवसर पर नंदकिशोर तिवारी, बृजेश तिवारी ,,सुरेंद्र कुमार सिंहाउर्फ तूफानी ,निरंजन कुमार मुन्ना ,सिकंदर यादव ,बोध नारायण यादव, राकेश कुमार छोटू ,विश्वनाथ तिवारी ,रंजन मेहता, ललित यादव ,मंटू ,सुमित कुमार, उत्तम तिवारी ,बिरजू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।