October 19, 2025 6:29 am

Search
Close this search box.

बेगूसराय जेल के जेलर का करतूत : बोले परिजन,कैदी पुष्पराज पासवान की पीट – पीट कर दी गई हत्या 

बेगूसराय जेल के जेलर का करतूत : बोले परिजन,कैदी पुष्पराज पासवान की पीट – पीट कर दी गई हत्या

= मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम बोचाही का रहने वाला था कैदी 

 

= मृतक के परिजनों ने सुपरिंटेंडेंट एवं जेलर पर लगाया हत्या का आरोप 

 

सुपरिटेंडेंट एवं जेलर ने 48 घंटे लेट से पहुंचाया पटना पीएमसीएच, समय पर पहुंचता तो बच सकता था कैदी 

 

 

 मुंगेर: मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत बेगूसराय जिले जेल (करावास ) सुपरीटेंडेंट एवं जेलर का करूर चेहरा सामने आया है. जहां यह सुपरिंटेंडेंट एवं जेलर सहित पुलिस कर्मियों ने साइबर क्राइम में गिरफ्तार किए गए कैदी पुष्पराज पासवान की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई है. ऐसा मृतक कैदी के परिजनों का कहना है. मृतक कैदी मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम बोचाही गांव का रहने वाला बताया जाता है. घटना के बाद मृतक के परिजनों मैं कोहराम मचा हुआ है तथा गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक पुष्पराज पासवान के परिजनों ने बताया कि 02 महीना पूर्व बेगूसराय के साहपुर कमाल थाना पुलिस मुंगेर के स्थानीय मुफस्सिल थाना के सहयोग से पुष्पराज पासवान को साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार कर बेगूसराय ले गई थी. परिजनो ने बताया कि मृतक पुष्पराज पासवान शाहपुर कमाल थाना अंतर्गत बाबा भुजंगी दास कॉलेज में तेहारी मजदूरी का कार्य करता था और वही रहता भी था. कॉलेज प्रबंधन ने साइबर क्राइम से जुड़े मामले के प्राथमिक की दर्ज कराई थी. मृतक कैदी पुष्पराज पासवान का आधार कार्ड कॉलेज परिसर के अंदर जहां वह रहता था वहां पुलिस के हाथ लगी. उसके बाद बेगूसराय जिले के शाहपुर कमाल थाना पुलिस ने मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी पुष्पराज पासवान को आदर्श ग्राम बोचाही से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बेगूसराय जेल भेज दिया था. परिजनों ने बताया कि सुपरिटेंडेंट एवं जेलर ने कॉलेज प्रबंधन जोकि राजनीतिक रसूखदार हैं उन्हीं के हायहरे पर सुपरिटेंडेंट एवं जेलर ने साइबर क्राइम के आरोपी पुष्पराज पासवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक पुष्पराज के बाएं कनपटी पर राइफल के बट का चोट का निशान है. 

 

 जानकारी के अनुसार सुपरिटेंडेंट एवं जेलर द्वारा कैदी को राइफल के बट से माथे पर मारे जाने के कारण कैदी पुष्पराज का ब्रेन हेमरेज हो गया. इसके बाद जेल प्रशासन ने कैदी पुष्पराज पासवान को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वहां के डॉक्टरों ने कैदी की गंभीर अवस्था को देखते हुए तत्काल पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पटना पीएमसीएच में कैदी पुष्पराज पासवान के सिर माथे का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद कैदी पुष्पराज की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि जेल प्रशासन ने बेगूसराय से पटना ले जाने में कैदी पुष्पराज पासवान को 48 घंटा लगा दिया. अगर समय पर उसे पीएमसीएच पहुंचा दिया जाता, तो शायद पुष्पराज की जान बच सकती थी. ऐसा पटना के पीएमसीएच डॉक्टर का कहना है. 

 

 

मृतक कैदी पुष्पराज पासवान जो दलित समाज से आते हैं के परिजनों का सीधा-साधा आरोप है कि कालेज प्रबंधन और मालिक राजनीतिक रसूखदार हैं. उसी के इशारे पर जेल के सुपरिंटेंडेंट एवं जेलर सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पुष्पराज की जमकर पिटाई की. जिस कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. बेगूसराय जेल पुलिस के प्रशासन के इस करतूत से मुंगेर के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक कैदी पुष्पराज पासवान के दो मासूम बेटे हैं. मृतक कैदी मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक कैदी पुष्पराज की मौत के बाद अब मासूम बच्चों के सिर पिता का साया उठ गया. बेगूसराय जेल में बंद कैदी पुष्पराज पासवान की मौत पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. उसके बाद जेल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी. परिजन वहां पहुंचे पोस्टमार्टम भी पटना में कराया गया. 

 

।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाया है, लेकिन मृतक कैदी पुष्पराज पासवान के बाएँ कनपटी में जो काले रंग का चोट का निशान है. वह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि जेल के अंदर पुलिस ने राइफल के बट से उसे सिर पर मारा और उसी के कारण उसका ब्रेन हेमरेज हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में बेगूसराय जेल प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश देखा जा रहा है, जो किसी भी वक्त आंदोलन का रूप अख्तियार कर सकता है. मृतक कैदी पुष्पराज के परिजनों ने बताया कि जल्द ही बेगूसराय जेल के सुपरिंटेंडेंट एवं जेलर सहित अन्य अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुंगेर न्यायालय में हत्या का मामला दर्ज कराया जाएगा.

 

इधर बेगूसराय जेल के सुपरिंटेंडेंट एवं जेलर से इस संबंध में उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, जो सफल नहीं हो पाया.

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में में कौआ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, गांव में मचा हड़कंप। छिड़काव के लिए टिम पहुंची गांव । तेघड़ा में मृत कौवा का सैंपल का आया रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि ।