शुक्रवार रात 10:00 के करीब वासुदेवपुर थाना क्षेत्र महोली पंचायत निवासी मिथलेश के फूस के घर में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। देखते ही देखते लगभग 5 घर इस आग लगी की चपेट में आ गए ।
इधर घरों में आग लगता देख ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की जानकारी अग्निशमन को दिया और सभी ग्रामीणो के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि इस आग लगी में 5 घर जल गया है। लाखो से अधिक नुकसान हुवा है। और इस घटना की सूचना अंचल अधिकारी को दे दिया गया है। अंचल अधिकारी द्वारा क्षती का जायजा लेने के लिए राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है। और कर्मचारी की रिर्पोट पर क्षतीपूर्ति दी जाएगी।