October 19, 2025 6:34 am

Search
Close this search box.

बिहार में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब अपराधियों का होने लगा इनकाउंटर। पुलिस की गिरफ्त से भाग तो मार दी गोली ,गंभीर अवस्था में अपराधी का इलाज जारी 

  1. सुनील

मुंगेर (बिहार)दरअसल जनवरी माह में 8 वर्षीय बच्चे द्वारा सिगरेट लाने से इनकार करने पर अपराधी ने उसे गोली मार दी अभी तक उस मासूम का इलाज चल ही रहा है। इस कांड के नामजत अभियुक्त धरहरा निवासी अपराधी नीतीश कुमार को पुलिस पटना से गिरफ्तार कर देर शाम मुंगेर लाई थी। और उसे धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक इलाके में घटना में प्रयुक्त हथियार की छापेमारी को लेकर जा रही थी। तभी नीतीश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। फिर क्या इसकी सूचना धरहरा की पुलिस से अपने आला कमान पुलिस अधीक्षक को दी ।अचानक कई थानों की पुलिस द्वारा धरहरा की घेराबंदी कर ली गई और अपराधी की खोजबीन शुरू हो गई ।इस दौरान अपराधी नीतीश कुमार ने पचरुखी के पास पुलिस की टीम पर हमला कर दिया ।फिर क्या पुलिस ने आत्मरक्षक गोली चलाई और एनकाउंटर में नीतीश कुमार को गोली मार दी। नीतीश कुमार के पैर में गोली लगी है।

 

 इस संबंध में सदर मुंगेर जिला के आरक्षी अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि जनवरी माह में 8 वर्षीय मासूम की गोली मारने का आरोपी नीतीश को पुलिस गिरफ्तार कर धरहरा लाई थी। पुलिस की गिरफ्त से वह फरार हो गया था। दोबारा गिरफ्तारी के क्रम में उसने पुलिस पर फायरिंग की ।दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में नीतीश कुमार के पैर में गोली लगी है। उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में में कौआ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, गांव में मचा हड़कंप। छिड़काव के लिए टिम पहुंची गांव । तेघड़ा में मृत कौवा का सैंपल का आया रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि ।