- सुनील
मुंगेर (बिहार)दरअसल जनवरी माह में 8 वर्षीय बच्चे द्वारा सिगरेट लाने से इनकार करने पर अपराधी ने उसे गोली मार दी अभी तक उस मासूम का इलाज चल ही रहा है। इस कांड के नामजत अभियुक्त धरहरा निवासी अपराधी नीतीश कुमार को पुलिस पटना से गिरफ्तार कर देर शाम मुंगेर लाई थी। और उसे धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक इलाके में घटना में प्रयुक्त हथियार की छापेमारी को लेकर जा रही थी। तभी नीतीश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। फिर क्या इसकी सूचना धरहरा की पुलिस से अपने आला कमान पुलिस अधीक्षक को दी ।अचानक कई थानों की पुलिस द्वारा धरहरा की घेराबंदी कर ली गई और अपराधी की खोजबीन शुरू हो गई ।इस दौरान अपराधी नीतीश कुमार ने पचरुखी के पास पुलिस की टीम पर हमला कर दिया ।फिर क्या पुलिस ने आत्मरक्षक गोली चलाई और एनकाउंटर में नीतीश कुमार को गोली मार दी। नीतीश कुमार के पैर में गोली लगी है।