October 19, 2025 6:31 am

Search
Close this search box.

श्मशान घाट या विद्युत शवदाह गृह में मुखाग्नि के लिए अब लगेंगे मात्र 5 सौ रुपये।मेयर ने कहा अधिक राशि लेंगे तो होगी कार्रवाई।करें शिकायत।

मुखाग्नि के लिए अब नही होगी मनमानी.नगर निगम ने ₹500 दर किया तय।कोई ज्यादा मांगे ल,तो शिकायत करें ।नगर निगम से शिकायत संबंधित टोल फ्री नंबर का बोर्ड भी लगेगा।

मुंगेर नगर निगम द्वारा संचालित विद्युत शवदाह गृह में मुखाग्नि के नाम पर लोगों का शोषण नहीं चलेगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी ने बताई कि गुरुवार की दोपहर मेरे कार्यालय में मुंगेर सेवा मंच के सदस्यों ने विद्युत शवदाह गृह में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कर्मचारियों द्वारा मुखाग्नि के नाम पर 4100 लिए जाने की शिकायत किया। मैंने उन लोगों की शिकायत को गंभीरता से लिया। तुरंत ही विद्युत शवदाह गृह में प्रतिनियुक्ति कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया और उन्हें सो कॉज नोटिस दिया। उन्होंने कहा कि शहर वासियों की सुविधा के लिए मुंगेर इसी तरह का समझौता नहीं करती हूं।मेरे रहते लोगों की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मुंगेर नगर निगम के स्थाई सशक्त कमेटी द्वारा मुखाग्नि के लिए ₹500 दर तय किया गया है ।चाहे विद्युत शवदाह गृह के अंदर अंतिम संस्कार कराने आए लोग हो या गंगा के किनारे अंतिम संस्कार करने वाले लोग। किन्हीं से भी ₹500 से अधिक की राशि मुखाग्नि के नाम पर अगर कोई लेता है तो इसकी शिकायत सीधे मेयर से करें।

सीसीटीवी कैमरा एवं टोल फ्री नंबर भी लगेगा शमशान घाट में।

मेयर ने कहा कि शिकायत संबंधित टोल फ्री नंबर का बोर्ड भी जल्द ही दोनों जगह लगाया जा रहा है ।साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी विद्युत शवदाह गृह में लगाया जाएगा। ताकि किसी की मनमानी न हो सके। वहीं मेयर ने कहा कि मैं सभी कर्मचारियों को बुलाकर वार्निंग दिया है ।अगर कोई भी तय राशि से अधिक पैसा लेता है। और उसे पर आरोप सही होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

मुंगेर सेवा मंच के सदस्यों ने जताय आभार।

  1. मुंगेर सेवा मंच के अध्यक्ष संजय कुमार बबलू ने कहा कि हम लोगों ने आज इस शिकायत से संबंधित ज्ञापन मेयर को सौप था। मेयर ने तत्क्षण कार्रवाई की, यह अच्छा कदम है। उन्होंने इसके लिए मुंगेर की मेयर कुमकुम देवी को धन्यवाद भी दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में में कौआ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, गांव में मचा हड़कंप। छिड़काव के लिए टिम पहुंची गांव । तेघड़ा में मृत कौवा का सैंपल का आया रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि ।