October 19, 2025 6:37 am

Search
Close this search box.

तौफिर में गली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला घायल।

तौफिर में गली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला घायल। बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तोफिर गांव के रहने वाले बादल यादव की पत्नी पिंकी देवी गली विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल हो गई ।जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।मौके पर घायल पिंकी देवी ने बताई कि हमारे पड़ोसी उदय यादव की पत्नी मनीषा देवी गली में हमेशा गोयठा रास्ता पर रख देती है। इससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है। कई बार हम लोगों ने उसे कहा रास्ते पर नहीं रखा करो लेकिन वह नहीं मान रही थी।वही हम आज रास्ता से गोयठा हटाने को कहे तो हमारे साथ मनीषा देवी ने मारपीट किया। जिसमें हम घायल हो गए । हम पहले मुफसिल थाना गए जहां से पुलिस पदाधिकारी ने कहा इलाज कराने के लिए अस्पताल जाओ।इसके बाद इलाज के लिए हम सदर अस्पताल आए हैं।

“तौफिर में गली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला घायल।

बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तोफिर गांव के रहने वाले बादल यादव की पत्नी पिंकी देवी गली विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल हो गई ।जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।मौके पर घायल पिंकी देवी ने बताई कि हमारे पड़ोसी उदय यादव की पत्नी मनीषा देवी गली में हमेशा गोयठा रास्ता पर रख देती है। इससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है। कई बार हम लोगों ने उसे कहा रास्ते पर नहीं रखा करो लेकिन वह नहीं मान रही थी।वही हम आज रास्ता से गोयठा हटाने को कहे तो हमारे साथ मनीषा देवी ने मारपीट किया। जिसमें हम घायल हो गए । हम पहले मुफसिल थाना गए जहां से पुलिस पदाधिकारी ने कहा इलाज कराने के लिए अस्पताल जाओ।इसके बाद इलाज के लिए हम सदर अस्पताल आए हैं।” width=”300″ height=”169″ class=”alignnone size-medium wp-image-561″ />

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में में कौआ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, गांव में मचा हड़कंप। छिड़काव के लिए टिम पहुंची गांव । तेघड़ा में मृत कौवा का सैंपल का आया रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि ।